बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से जाने जानें वाले संजय दत्त अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' के टीजर को रिलीज कर फैंस को तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक मीडिया पोर्टल में आ रही खबर के मुताबिक, 2010 में आई तेलुगू फिल्म 'प्रस्थानम' के इस हिंदी रीमेक अब विवाद में फंसती नजर आ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू ने साल 2010 में आई इस फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने पर संजय दत्त, उनकी पत्नी मान्यता और फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस का कारण फिल्म के राइट्स हैं, जो कि शेमारू के पास हैं और इस तरह से संजय दत्त ओरिजिनल फिल्म का रीमेक नहीं बना सकते हैं. शेमारू ने संजय और उनकी टीम से आने वाले 72 घंटों में इस पर जवाब मांगा है.
(यह भी पढ़ें: 60वें जन्मदिन पर 'प्रस्थानम' का टीजर जारी करेंगे संजय दत्त)
इस बारे में बात करते हुए शेमारू के हेड केतन मारू ने कहा है, "हां, हमने लीगल नोटिस भेजा है. आपकी जानकारी बिल्कुल ठीक है. हम इस फिल्म की कुछ रकम की मांग तो करेंगे ही. फिल्म प्रस्थानम के राइट्स हमारे पास हैं और हमने उन्हें जैमिनी से लिया था.' केतन ने आगे कहा, 'बिना वजह मुश्किल खड़ी करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम साथ मिलकर बैठने और बात करने के लिए तैयार हैं."
बात करें इस फिल्म की तो इसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. फिल्म को मान्यता दत्त प्रोड्यूस और ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर देवा कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 20 सितम्बर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.
(Source: Spotboye)