By  
on  

बहन नूपुर और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के साथ कृति ने सेलिब्रेट किया जन्मदिन

कृति सेनन आज 29 साल की हो गई है. इस कहस दिन को उन्होंने बहन नूपुर सेनन और दोस्त/ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा के साथ सेलिब्रेट किया. नूपुर ने अपने इंस्टग्राम पर बर्थडे वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा, 'तू खुश रह बस'. बैकग्राउंड में नूपुर गाने भी गा रही है 'हैप्पी बर्थडे कृतजु'. 

 

 

मुकेश ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो कृति सेनन, उम्मीद है कि यह जन्मदिन तुम्हारे जन्मदिन में उतनी खुशियां लाए जीतनी तुम हमारे जीवन में लाई हो.' हमेशा ऐसी ही रहना और हमें राजमा चावल खिलाते रहना. आई लव यू, ढेर सारा प्यार, नजर न लगे.

एक इंटरव्यू में कृति ने बर्थडे प्लान बताया, 'पिछले साल मैंने अपना पहला फ़िल्मी बर्थडे एब्सज सेलिब्रेट किया. दिनेश विजन एक बर्थडे मेरे जन्मदिन से एक दिन पहले आता है तो हमने साथ में सेलिब्रेट किया था. मैं पजामा पार्टी पर्सन है. क्लब में पार्टी करने से अच्छा मुझे घर पर दोस्तों के साथ चील करना अच्छा लगता है. 

Recommended