साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'साहो' अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस एक्शन फिल्म के रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्यों के पीछे की कहानी सभी जानने के लिए उत्साहित भी है. तो आपको बता दे की फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स द्वारा निर्देशित किया गया है.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दुबई और इटली में एक्शन सीन्स की शूटिंग दो इंटरनेशनल डायरेक्टर्स की देख-रेख में हुई है. अबू धाबी के एक्शन दृश्यों का खाका एक्शन एक्सपर्ट पेन झांग ने तैयार किया था. यह दृश्य फिल्म के मेकर्स द्वारा बनाए गए 10-एकड़ के आर्टिफीशियल रेगिस्तान में शूट किए गए थे. जिसमें प्रभास ने 100 इंटरनेशनल फ्लाइटर्स के साथ काम किया था.
इसके आलावा डायरेक्टर केनी बेट्स ने चॉपर सीन्स को निर्देशित किया है. हेलिकॉप्टर के सभी दृश्यों को इटली में शूट किया गया था. इसे पहले भारत में शूट करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन इसके लिए प्रशासनिक अनुमति मिलना मुश्किल था. इसलिए टीम ने इन दृश्यों को यूरोप में शूट किया है.
फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, एवलिन शर्मा, मंदिरा बेदी, अरुण और विजय महेश मांजरेकर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ तमिल और तेलुगू में भी आगामी 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: Bombay Times)