By  
on  

शेखर कपूर के ट्वीट पर भड़क उठे जावेद अख्तर, कहा- 'ये मेलोड्रामा बंद करिये'

लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपने विचार और समाज में हो रही हलचलों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर प्रकट करते हैं. लेकिन इस बार वो ट्विटर पर फिल्ममेकर शेखर कपूर के एक ट्वीट पर भड़क उठे और साथ ही उन्होंने शेखर को दिमाग के डॉक्टर के पास जाने की सलाह भी दे डाली. 

दरसल शेखर ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'बंटवारे के बाद एक रिफ्यूजी की तरह जिंदगी की शुरुआत की थी. मेरे माता-पिता ने बच्चों की जिंदगी बनाने के लिए सबकुछ दे दिया. हमेशा से बुद्धिजीवियों से डरता रहा. उन्होंने मुझे हमेशा छोटा महसूस करवाया.मेरी फिल्मों के बाद  अचानक से मुझे गले लगा लिया. मुझे आज भी उनसे डर लगता है. उनका गला सांप के काटने जैसा है. मैं आज भी रिफ्यूजी जैसा ही हूं'. 

 

इसके जवाब में बिफरते हुए जावेद ने लिखा, 'वो कौन से बुद्धिजीवी हैं जिन्हे गले लगाते हुए आपको सांप के काटने जैसा लगा? श्याम बेनेगल, आदूर गोपाल कृष्णा, राम चंद्र गुहा? सच में, शेखर साहब आप ठीक नहीं है. आपको मदद की जरूरत है. इस बात में कोई शर्म नहीं है. जाइये किसी मनोचिकित्सक से मिल लीजिए'. 

 

जावेद साहब यही नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका क्या मतलब है कि आप अभी भी एक रिफ्यूजी हैं. इससे आपका क्या मतलब है कि आप खुद को भारतीय नहीं बल्कि बाहर के व्यक्ति जैसा महसूस करते हैं. क्या ये आपका देश नहीं है. अगर भारत में आपको रिफ्यूजी जैसा लग रहा है तो कहां नहीं लगेगा, पाकिस्तान में? ये मेलोड्रामा बंद करिये'. 

उन्होंने आगे लिखा, 'आप खुद को हमेशा निडर और निष्पक्ष बताते हैं. फिर आप कह रहे हैं कि आपको बंटवारे के बाद रिफ्यूजी जैसा लग रहा है और आज भी आप रिफ्यूजी हैं. इन दोनों बातों में अंतर देखने के लिए किसी को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है'.

हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब जावेद साहब ने इतना खुलकर किसी को लताड़ लगाई हो. वो हमेशा अपने इंडस्ट्रियल और राजनीतिक संबंधो की फिक्र किए बिना ही अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखते हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive