संजय दत्त बॉलीवुड का वह नाम जिसे किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. इन्हें लोग प्यार से 'बाबा' भी कहते हैं. इनके जीवन पर बनी हुई फिल्म 'संजू' ने इनके पर्सनल लाइफ के कई कोनों से पर्दा उठाया है. लड़कियों को लेकर इनके दिलफेंक अंदाज से लेकर ड्रग्स और पिता के पैसों को उड़ाने तक... इनकी हर लापरवाही इस फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने आ गई है. यही नहीं 1993 में हुए ब्लास्ट के मामले में जब संजय 5 साल जेल में थे, उसकी कहानी भी इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने आई है. लेकिन, इन सभी बातों को पीछे छोड़ संजय अब आगे बढ़ रहे हैं और अपनी फिल्मों और अपने परिवार में पूरी तरह घुलमिल गए हैं.
संजय अक्सर कहते हैं कि यह उनकी दूसरी जिंदगी है. जेल से वापस लौटने के बाद संजय के अंदर कई सारे बदलाव देखे गए हैं. आज 29 जुलाई को संजय 60 साल के हो गए हैं. संजय अब जीवन में काफी पॉजिटिव हो गए हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनकी दूसरी जिंदगी पहले से कितनी बेहतर हो रही है और उन्होंने इस नई जिंदगी में कितने बदलाव लाए हैं.
फैमिली टाइम
जैसा कि हमने फिल्म 'संजू' में देखा है कि संजय अपने परिवार के साथ कम ही समय बिताते थे. वह अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार तो करते थे मगर उनके साथ समय बिताना उन्होंने बहुत कम ही किया है. लेकिन अब संजय अपनी फैमिली पर पूरा ध्यान देते हैं. पहले के मुताबिक संजय अपनी पत्नी मान्यता और अपने दोनों बच्चों के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद कर रहे हैं. दत्त फैमिली आए दिन देश और विदेश छुट्टियों पर जाती हैं और उनकी तस्वीरें हम इनकी सोशल अकाउंट पर देख सकते हैं. संजय मान्यता से हमेशा से प्यार करते थे और अब तो इनका यह प्यार इनके सोशल अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में भी साफ दिखाई देता है. संजय अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं और जिस तरह उन्होंने अपने पिता से प्यार और सपोर्ट पाया है वही प्यार और सपोर्ट वो अपने बच्चों को भी देना चाहते हैं.
'ड्रग फ्री इंडिया' कैंपेन से जुड़ना
फिल्म 'संजू' में एक सीन है जहां दिखाया गया है कि संजय ने ऐसा एक भी ड्रग्स नहीं है जो नहीं लिया हो. खैर, जेल से निकलकर आने के बाद उनकी दूसरी जिंदगी में ड्रग्स का नामोनिशान भी नहीं है. यही नहीं संजय आने वाले युवाओं को भी ड्रग से दूर रहने की मुहिम कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक 'ड्रग फ्री इंडिया' नाम के कैंपेन को ज्वाइन किया है. इस कैंपेन के जरिए उन्होंने 12000 कॉलेज के एक करोड़ से भी ज्यादा विद्यार्थियों के साथ ड्रग फ्री इंडिया के मिशन को ज्वाइन किया है. उन्होंने यहां शपथ लेते हुए कहा है कि वह भारत को ड्रग फ्री बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह आने वाले युवाओं के साथ हैं. इस बारे में संजय ने खुद कहा है कि वह हमेशा से ही ड्रग के खिलाफ भारत में कुछ करना चाहते थे और 'ड्रग फ्री इंडिया' कैंपेन बहुत जरूरी है. उनका कहना है कि उनके खुद के पर्सनल एक्सपीरियंस की वजह से वह जानते हैं कि युवा को इस तरह के कैंपेन की बहुत जरूरत है. वैसे देखा जाए तो यह एक बहुत बड़ा कदम है जो संजय ने उठाया है. बता दें कि 'द आर्ट ऑफ लिविंग' कंपनी के कैंपेन 'ड्रग फ्री इंडिया' के जरिए संजय लोगों तक अपने पर्सनल अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.
फिल्मों का चुनाव
संजय दत्त ने फिल्मों को लेकर भी अपनी चॉइसेज लिमिटेड कर ली हैं. उन्होंने अब कंटेंट वाइज फिल्मों को चुनना शुरू कर दिया है. उनके लिए अब बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं, बल्कि उनका किरदार, उनकी फिल्म की कहानी ज्यादा महत्वपूर्ण है. उनकी आने वाली फिल्मों को की लिस्ट देखी जाए तो वह 'पानीपत', 'सड़क 2' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी फिल्म कर रहे हैं. 'पानीपत' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भी एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा भी होंगे. 'सड़क 2' भी उनकी 1991 में आई फिल्म 'सड़क' की रिमेक है. इस फिल्म को मुकेश भट्ट डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर होंगे.
प्रोडक्शन हाउस
यही नहीं संजय ने अपने करियर को एक और उड़ान दी है. उन्होंने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस. 'संजय सुनील दत्त' इस नाम के प्रोडक्शन को उन्होंने हाल ही में शुरू किया और अपनी मां नरगिस के 89वे जन्मदिन पर, यानी कि 1 जून 2019 को इन्होंने इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की. यह प्रोडक्शन हाउस ही नहीं इन्होंने रीजनल सिनेमा की तरफ भी रुख किया. बता दें कि इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'प्रस्थानम' होगी जो कि तेलुगू फिल्म की रिमेक है. इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है और संजय ने हाल ही में इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया है. रीजनल सिनेमा की तरफ संजय का यह कदम वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
प्रिया दत्त के साथ बॉन्डिंग
यही नहीं हमेशा की तरह संजय ने एक बार फिर अपनी बहन प्रिया दत्त का सपोर्ट करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. सभी जानते हैं कि संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त इस साल हुए लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव में खड़ी हुई थी. और उनका सपोर्ट करते हुए संजय कई बार रैली का हिस्सा भी बने थे. संजय ने प्रिया के साथ रैली की, लोगों को उन्हें वोट करने के लिए भी कहा. संजय ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह प्रिया को एग्जाम के लिए भी बेस्ट विशेज देते थे और वह लोकसभा चुनाव के लिए भी उनके जीतने की चाहत रख रहे हैं. संजय ने यह भी बताया कि वह खुद इस इलेक्शन को नहीं लड़ रहे वह बस अपनी बहन का साथ दे रहे हैं. अब वह चाहते हैं कि उनकी बहन ज्यादा से ज्यादा वोट से जीते. यह बात अलग है कि बावजूद संजय के सपोर्ट के प्रिया यह इलेक्शन नहीं जीत पाई. संजय का अपनी बहन को इस तरह सपोर्ट करना भी उनकी इस नई खुशहाल जिंदगी का सबूत है.
यह कहना गलत नहीं है कि संजय जब से जेल से बाहर आए हैं तब से संजय की तरफ से कोई भी नेगेटिव खबर नहीं आई है. भले वह मीडिया हो या फिर आम जनता संजय सभी के साथ बहुत ही प्यार से पेश आ रहे हैं. सच में शायद संजय ने जेल से बाहर आने के बाद अपनी दूसरी जिंदगी शुरू की है. पीपिंगमून की तरफ से संजय को उनकी दूसरी जिंदगी और 60वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
(Source: PeepingMoon)