7नेशनल अवार्ड जीत चुके म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का वजूद फिल्मी संगीत के इतिहास में किसी राजा से कम नहीं हैं। फिल्मे चाहे किसी भी भाषा की हो विशाल जी का संगीत हमेशा अपने आप में अनोखा और गहराई से भरा होता है। 20 साल पहले विशाल भारद्वाज ने छायाकार वेणु की पहली मलयालम फिल्म 'दया' में संगीत देकर अपने हुनर का एक और परचम लहराया था और अब २० साल उन्ही की फिल्म 'कार्बन' से जुड़ कर अपनी दोस्ती का सबूत दे दिया।
इतना ही नहीं विशाल भारद्वाज को इस फिल्म में बेहतरीन संगीत देने के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला। जी हां, साल 2018 में आयी फिल्म 'कार्बन' के लिए 49th केरल स्टेट अवार्ड की ओर से संगीतकार विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड का आयोजन केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में शनिवार 27 जुलाई को किया गया था। अवॉर्ड को लेने के लिए विशाल भारद्वाज खुद पहुंचे थे।
अपनी एक और कामयाबी और मलयालम सिनेमा से जुड़े रहने पर विशाल जी कहते हैं कि ' मैं बहुत सालो से मलयालम फिल्मे देखता रहा हूं। मेरे मन में मलयालम सिनेमा के लिए बहुत सम्मान हैं। वेणु चाहते थे की मैं उनकी फिल्म में संगीत दू ,और ये एक अच्छा अनुभव होता है कि मैं अपनी प्रतिभा हिंदी सिनेमा के अलावा किसी और फिल्म इंडस्ट्री में दिखा सकूं '.
विशाल भारद्वाज को ये अवॉर्ड केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने दिया। मलयालम फिल्म ‘कार्बन’ में संगीत देने के अनुभव के बारे में विशाल भारद्वाज ने कहा कि 'फिल्म की कहानी के हिसाब से बहुत ज्यादा गहरे खोज की जरुरत नहीं थी क्योंकि फिल्म का संगीत किसी भाषीय फिल्म की डिमांड नहीं कर रहा था , ये एक मानव कहानी पर आधारित फिल्म हैं जो कही भी हो सकती हैं। मैं गीतकार के साथ बैठा और दो हफ्ते तक केरल में रहा और फिल्म के एल्बम पर काम किया हूं. केरल के लोगों से मिले इस स्नेह से विशाल भारद्वाज काफी खुश हैं.’
(Source-Peepingmoon)