By  
on  

कुत्‍ते के साथ हुई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर सोनम कपूर ने मांगा इंसाफ

एक्ट्रेस सोनम कपूर समाज में हो रहे गलत कृत्यों के खिलाफ बोलने से कभी कतराती नहीं हैं. फिर वह बात किसी इंसान से जुड़ी हो या जानवर से.  एक्ट्रेस ने रविवार 28 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो शेयर किया. कुत्ते का अपराध यह था कि उसने भारी बारिश के कारण एक इमारत में शरण ली थी जिसके चलते वहां के चौकीदार ने उसके साथ क्रूरता दिखाई. 

वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'प्लीज हेल्प करें,  27/7/19 को बॉम्बे एनिमल राइट्स द्वारा वर्ली पुलिस स्टेशन के साथ एक एफआआर दर्ज की गई है. निशंक ने हमारे सभी कॉल का रिप्लाई देना बंद कर दिया है. पुलिस के पास सभी वीडियो और सबूत उपलब्ध हैं. हमें पशु कल्याण विभाग से इस पप के लिए हेल्प की जरुरत है'.

बताते चले कि  यह घटना 24 जुलाई को हुई जब वर्ली में इमारत के एक निवासी ने चौकीदार को कुत्ते को बुरी तरह से मारने का निर्देश दिया ताकि कोई और जानवर इमारत में घुसने की हिम्मत ना कर सके. इस घटना पर बॉम्बे एनिमल राइट्स ने कहा, 'जैसा कि जो लोग जानवरों की देखभाल करते हैं. हम उनकी आवाज हैं. हम सभी इन क्रूर लोगों के खिलाफ बोलने के लिए टर्फ व्यू बिल्डिंग में मंगलवार 30 जुलाई को शाम 7 बजे इकट्ठा होंगे.

इस मामले पर सोनम के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और जॉन अब्राहम ने भी सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है. और साथ ही अपनी राय दी है.

(Source: Instagram/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive