By  
on  

‘जजमेंटल है क्या’ फिर फंसी विवादों में, हंग्री की फोटोग्राफर ने लगाया पोस्टर चुराने का आरोप

फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’' लगातार सुर्खियों में भी रही है और साथ ही साथ फिल्म के साथ कोई ना कोई विवाद भी जुड़ता ही रहा है, इस फिल्म की रिलीज के बाद एक और विवाद सामने आया है. इस बार फिल्म के मेकर्स पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है. हंग्री की रहने वाली Flora Borsi नाम की एक महिला जो कि पेशे से फोटोग्राफर हैं उन्होंने ये आरोप फिल्म के मेकर्स पर लगाया है.

आपको बता दें कि फोटोग्राफर फ्लोरा बोर्सी ने ट्विटर के माध्यम से फिल्म का पोस्टर और अपनी क्रिएट की गई फोटो को शेयर करते हुए ये आरोप लगाया है. फोटोग्राफर ने साथ में लिखा है कि ‘इस फिल्म का पोस्टर मेरी कला से प्रेरित है, क्या कोई समझा सकता है कि ये सब क्या हो रहा है?, जो भी है ये सही नहीं है.’

 

इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को फेसबुक पर भी साझा किया है, साथ ही साथ लिखा है कि ‘क्या आपको कोई समानता दिखाई देती है? यह चर्चित बॉलीवुड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का पोस्टर है, इसका उपयोग करने से पहले उन्होंने ना तो मेरी परमिशन ली, ना ही मुझसे कोई बात की, यह बड़ी कंपनियों के लिए शर्म की बात है जो फ्रीलांस आर्टिस्ट का हक मारती हैं.’

 

(Source-Twitter/Facebook)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive