By  
on  

क्या धनुष बनाएंगे आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' का तमिल रीमेक ?

आमतौर पर बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों के रीमेक का चलन है और रीमेक्स को मिलने वाली सफलता के कारण बॉलीवुड के ट्रेंडर्स और फिल्म मेकर्स साउथ की फिल्मों के रीमेक के अधिकार प्राप्त करने में अधिक रूचि रखते हैं. लेकिन आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' इस परिदृश्य को बदल सकती है क्योंकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर धनुष 'आर्टिकल 15' के रीमेक राइट्स खरीदने में अपना इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. 

सूत्रों के ने जानकारी दी है कि इस फिल्म का साउथ वर्जन बनाने के लिए दक्षिण के कई फिल्म निर्माता दौड़ में हैं. सुपरस्टार धनुष भी तमिल में फिल्म का रीमेक बनाने के लिए उत्सुक हैं. फिल्म के रीमेक अधिकार हासिल करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इसकी एंटरटेनमेंट वैल्यू काफी ज्यादा है. चूंकि फिल्म 'आर्टिकल 15' एक ऐसे मुद्दे को मुखरता से दर्शकों के सामने पेश करती है जिसके बारे में आज कल के सभी वर्ग के लोग जानना और समझना चाहते है. 

यह फिल्म देश में जातिवाद के मुद्दे को काफी संवेदनशीलता के साथ प्रदर्शित करती है और उन चिंताओं को भी सामने लाती है जो या तो अंजान थीं या बहुतों ने इन्हे नजर अंदाज कर दिया था.

'आर्टिकल 15' ने हिंदी बॉक्स-ऑफिस 64 करोड़ से अधिक की कमाई की है. फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज हुई थी.

(Source: Deccan Chronicle)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive