By  
on  

क्या संजय दत्त अपने प्रोडक्शन तले बनीं फिल्म 'बाबा' को 'गोल्डन ग्लोब्स 2020' में लेकर जाएंगे?

संजय दत्त हाल ही में लॉन्च किए गए बैनर 'संजय दत्त प्रोडक्शंस' के तहत 'बाबा' के साथ एक निर्माता के रूप में मराठी सिनेमा में कदम रख रहे हैं. फिल्म की घोषणा के बाद से, संजय के पास समय है और उन्होंने फिर से सार्थक सिनेमा बनाने की इच्छा व्यक्त की है. अब सुनने में आया है कि संजय 'बाबा' को 'गोल्डन ग्लोब 2020' में बेस्ट मोशन पिक्चर इन फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 'बाबा' को, जिसमें मुख्य किरदार में दीपक डोबरियाल, नंदिता धूरी पाटकर और बाल कलाकार आर्यन मेघजी हैं, को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए 90 मिनट के रनटाइम में रिलीज किया जाएगा. सोर्स ने इस रिपोर्ट में बताया कि "फिल्म भारत की ऑफिशियल एंट्री नहीं है और प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसे इंटरनेशनल प्लेटफार्म परभेजा जा रहा है क्योंकि संजय सर और उनकी पत्नी मान्यता को लगता है कि इस भावनात्मक कहानी में एक यूनिवर्सल अपील भी है. 'बाबा' कल रिलीज़ हो रही है और यह 132 मिनट की फिल्म है. संजय सर ने महसूस किया है कि अंतरराष्ट्रीय सर्किट में इस फिल्म को छोटे रनटाइम के साथ चलाना ज्यादा सही होगा. क्योंकि, अधिकांश विदेशी फिल्में 120 मिनट की ही होती हैं. इसलिए टीम  आवार्ड फंक्शन के लिए 90 मिनट की एक अलग फिल्म काट रही है, "

जाहिर है, संजय का बैनर अगस्त के मध्य तक फिल्म को हॉलीवुड विदेशी प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) के सदस्यों को भेज देगा, जो बाद में शॉर्टलिस्ट पर फैसला करेंगे. 'ब्लू मस्टंग क्रिएशंस' के साथ संजय के बैनर 'संजय एस दत्त प्रोडक्शंस' तले बनी की फिल्म 'बाबा' को संजय को- प्रोड्यूस कर रहे हैं. राज आर गुप्ता द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है. संजय की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही 'पानीपत', 'सड़क 2', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'प्रस्थानम' और 'KGF: चैप्टर 2' में भी नजर आएंगे.

 

 

(Source: Mid-Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive