बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सभी को अपने अभिनय कौशल से प्रभावित किया है, अभिनेता ने फिल्मों में अपनी अदाकारी से एक अलग ही मुकाम तैयार किया है, नवाजुद्दीन ने इस बार बॉलीवुड में किसी शख्स के रंग को लेकर कैसी सोच है इस पर बात की है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार बॉलीवुड में भी रंग को लेकर जो अवधारणा है वो सामाज से ही वहां गई है, अभिनेता के अनुसार इस मामले में अब बदलाव आने की जरुरत है, ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों की सोच पर, बल्कि पूरे सामाज में भी एक बड़े बदलाव की जरुरत है.
लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में नवाज ने कहा है कि ‘गोरे रंग को पसंद करना सिर्फ इंडस्ट्री के अंदर ही नहीं है बल्कि पूरे समाज में है, बॉलीवुड में ये हमेशा रहा है, वैसे आम जनता भी अपने हीरो को गोरा और अभिनेत्री को गोरी देखना चाहती है. मां भी चाहती है कि बेटा गोरी बहु लेकर आए, इस तरह की सोच हमारे सोसाइटी में ही है, इसी का असर बॉलीवुड में भी देखने को मिलता है. अब इसमें पूरी तरह से बदलाव की जरुरत है.’
Thank U 4 making me realise dat I cannot b paired along wid d fair & handsome bcz I m dark & not good looking, but I never focus on that.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) July 17, 2017
इसके साथ ही आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में रंग भेद को लेकर पहले भी बातें की हैं. उन्होंने 17 जुलाई 2017 को एक ट्वीट भी किया था इस मामले में, जिसमे उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की थी.
(Source-Hindustan Times)