सनी देओल एक ऐसे पिता हैं, जो अपने बेटे करण देओल के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. इतना ही नहीं एक्टर अपने बेटे की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. ऐसे में एक जाने माने टेबलायड को दिए इंटरव्यू में सनी ने बताया कि जब न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में लाया जाता है तो उन्हें किन चीजों की जरूरत होती है.
इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, ''मैं अपने आपको लगातार याद दिलाता रहता हूं कि मैंने अपने दौर में क्या किया था तो जाहिर है मेरा बेटे को भी ऐसा ही कुछ करना होगा. वह एक प्रोटेक्टिव फैमिली से आता है. यह अच्छा है कि मैंने उसकी पहली फिल्म का निर्देशन किया है क्योंकि ऐसा न्यूकमर्स के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे जमाने में फिल्ममेकर्स तक पहुंचना थोड़ा आसान होता था लेकिन आज परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं.''
(यह भी पढ़ें: क्या अभय देओल प्रोडक्शन में करेंगे वापसी, इस फिल्म को एक्टिंग के साथ करेंगे प्रोड्यूस?)
सनी ने करण को निर्देशित करते हुए अपनी भावनाओं के बारे में भी बताया, उन्होंने कहा, "मैं अपनी जनरेशन में पहला हूं जिसे लॉन्च किया गया था. अब इस फिल्म से मुझे समझ में आ रहा है कि बेताब (सनी देओल की डेब्यू फिल्म) के दौरान मेरे पिता धर्मेंद्र किन चीजों से गुजरे होंगे. जब तक आप एक पिता नहीं बनते तब तक आप एक पिता के दर्द, डर और प्यार को नहीं समझ सकते हैं.''
सनी को अपने बेटे पर बॉलीवुड में डेब्यू करने पर बेहद गर्व हो रहा होगा, लेकिन वह उतने ही चिंतित थे, खासकर जब उन्होंने करण को एक खतरनाक स्टंट करते देखा. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने करण को फिल्म में एक डेयरिंग स्टंट सीन करने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन वह 400 फीट के प्लममेट को देखकर इतने घबराए और चिंतित थे कि वह उसे रिकॉर्ड करना भूल गए. बता दें कि फिल्म में सहर बाम्बा, करण के अपोजिट नजर आएंगी.
यह फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज होने के लिए तैयार है.