By  
on  

'मिशन मंगल' पर बोले अक्षय: 'महिलाएं पुरुषों के बराबर नही बल्कि उनसे बेहतर और पॉवरफुल है'

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई मिरर के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग मूवी 'मिशन मंगल' के बारे में बात की. एक्टर ने फिल्म में वूमेन इम्पॉवरमेंट को लेकर अपनी बात रखी.  

उन्होंने कहा, 'फिल्म का मैसेज यह है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में न केवल बराबर हैं बल्कि उनसे बेहतर और ज्यादा पॉवरफुल भी हैं. जब मंगलयान हुआ तब मेरी पत्नी (ट्विंकल खन्ना) ने लिखा था कि इसे MOM (मार्स ऑर्बिटर मिशन) कहा जाता है. अगर इसे DAD कहा जाता, तो यह अभी भी जमीन पर होता. मैंने फिल्म में उस लाइन का भी इस्तेमाल किया और चाहता हूं कि सभी माता-पिता अपने बच्चों के साथ इस फिल्म को देखे'.

उन्होंने आगे कहा 'अफसोस की बात यह है कि हमारी कई बुक्स तुलनात्मक रूप से महिलाओं को कमतर दर्शाती हैं और अब इस सोच को खत्म करने का समय है'. 'मिशन मंगल ' के बारे में आगे बोलते हुए अक्षय ने खुलासा किया कि फिल्म को केवल 32 दिनों में शूट किया गया था'. खिलाड़ी कुमार पहले इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि यह एक अंतरिक्ष मिशन पर आधारित फिल्म है. इसलिए इसे वह कैसे बनाएंगे. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर जगन को इसके लिए हामी भर दी थी. 

'मिशन मंगल' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने साल 2014 में मार्स ऑर्बिटर मिशन में योगदान दिया था. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी, निथ्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
 

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive