बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रहे हैं, ये फिल्म 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर दर्शकों के अंदर भी काफी ज्यादा उत्साह है. अक्षय कुमार की एक और फिल्म है जिसकी चर्चा काफी ज्यादा है, वो फिल्म है ‘बच्चन पांडे’ जिसका फर्स्ट लुक अभी हाल ही में रिलीज हुआ है. बच्चन पांडे सिल्वर स्क्रीन पर साल 2020 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी सुर्खियों में है, खबर आई थी आमिर और अक्षय कुमार की फिल्में भिड़ने वाली हैं और ये एक बड़ा क्लैश साबित होगा. गौरतलब है कि दोनो फिल्मों को दिसंबर 2020 को रिलीज करने की बात कही गई है. अब इस बारे में खुद खिलाड़ी कुमार ने लीडिंग मीडिया से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है.
अक्षय कुमार से जब इंटरव्यू में इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हर साल सिर्फ 54 शुक्रवार हमें मिलते हैं और बॉलीवुड करीब 200 फिल्में रिलीज करता है, इसके अलावा हॉलीवुड करीब 40 और साउथ के रीजनल सिनेमा भी हैं. ऐसे में अगर आपको एक साथ 2 बड़ी फिल्में मिल रहीं हैं तो ये अच्छी बात है.’
(Source-Mumbai Mirror)