By  
on  

Confirmed: संजय दत्त प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म ‘बाबा’ की गोल्डन ग्लोब्स में होगी स्क्रीनिंग

संजय दत्त हाल ही में लॉन्च किए गए बैनर 'संजय दत्त प्रोडक्शंस' के तहत 'बाबा' के साथ एक निर्माता के रूप में मराठी सिनेमा में कदम रख दिया है . फिल्म की घोषणा के बाद से, संजय के पास समय है और उन्होंने फिर से सार्थक सिनेमा बनाने की इच्छा व्यक्त की है. संजय दत्त की फिल्म 'बाबा' 'गोल्डन ग्लोब 2020' में स्क्रीनिंग के लिए जाएगी.

आपको बता दें कि ‘फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी’ के लिए संजय दत्त के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म आधिकारिक तौर पर स्क्रीनिंग के लिए चुन लिया गया है.


इस बारे में खुशी जाहिर करते हुए प्रोड्यूसर मान्यता दत्त ने कहा है कि ‘हम सभी बहुत ज्यादा  खुश और गौरवान्वित हैं कि 'बाबा' को गोल्डन ग्लोब्स में प्रदर्शित किया जाएगा. हमारा लक्ष्य सदैव सार्थक, मनोरंजक सिनेमा का निर्माण करना है जैसे हमने 'बाबा' के साथ किया है. फिल्म आज रिलीज हुई और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आएगी.’

राज आर गुप्ता द्वारा निर्देशित, यह फिल्म आज रिलीज हुई है. संजय की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही 'पानीपत', 'सड़क 2', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'प्रस्थानम' और 'KGF: चैप्टर 2' में भी नजर आएंगे.

 

(Source- Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive