By  
on  

म्यूजिक वेंचर 'IncInk' से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रहे हैं रणवीर सिंह

रणवीर सिंह का म्यूजिक वेंचर 'IncInk' एक रॉकिंग प्रोजेक्ट है. जिसका उद्देश्य भारत के हिडेन टैलेंट की खोज करना, उन्हें अवसर देना और बढ़ावा देना है. हाल ही में रिलीज हुए सिंगल म्यूजिक 'पाठशाला' में इस लेबल ने असली हिप हॉप फेम आर्टिस्ट स्पिटफायर उर्फ ​​नितिन मिश्रा को लॉन्च किया है. यह गीत भारतीय शिक्षा प्रणाली पर एक टिप्पणी है. रणवीर ने 11 बेहद टैलेंटेड बॉल डांसर्स को अपनी शानदार डांसिंग का प्रदर्शन करने के लिए भी मौका दिया है. इन 11 में से 10 बच्चे तो डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस - बैटल ऑफ चैंपियंस' में अपनी जगह बना चुके हैं.

इन बच्चो के नाम और उम्र इस प्रकार हैं- मिष्टी (12), अमीषा रांडिव (14), दित्या सागर भांडे (12), प्राची अखिलेश शर्मा (9), अंशुल कुमार (17), स्वयं भडेकर (15), आर्या आनंद पाटिल (11), मोहम्मद शहजान हुसैन (13) और योगेश शर्मा (16). यह सभी इस समय 'डांस इंडिया डांस' को जीतने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

रणवीर की पहल भारत भर के टैलेंटेड डांसर्स के लिए सहयोग का एक बड़ा मंच है. उनकी टीम लगातार नई प्रतिभाओं के लिए स्काउटिंग कर रही है और यहां तक ​​कि उनके हालिया संगीत वीडियो में भी स्पष्ट था कि रणवीर देश के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स को पूरा सपोर्ट करेंगे. 

'IncInk' के को-फाउंडर नेवेर एरानी ने इस क्रिएटिव कॉन्सेप्ट को मास्टरमाइंड किया है. इस लेबल की भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा काफी सराहना भी की गई है. बताते चले कि 'IncInk' रणवीर और नेवेर एरानी का जॉइंट वेंचर है.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive