निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्ट की गयी 'बाटला हाउस' में जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी सात सदस्यीय दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और संदिग्ध आतंकियों के बीच हुए शूटआउट पर आधारित है. फिल्म में जॉन दिल्ली शूटआउट की कमान संभालने वाले डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभाई है. ऐसे में आज फिल्म के डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर और लीड कास्ट तक सभी ने जाने माने पोलिस्टिशन और वाईस प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया वेंकैया नायडू से दिल्ली में मुलाकात की.
वाईस प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया वेंकैया नायडू ने फिल्म के बारे में अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "आज अभिनेता जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर तथा फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी सहित बटला हाउस फिल्म की टीम से अपने निवास पर भेंट की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म का उद्देश्य दिल्ली के बटला हाउस घटना के पीछे के सच को उजागर करना है. फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं."
आज अभिनेता जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर तथा फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी सहित बटला हाउस फिल्म की टीम से अपने निवास पर भेंट की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म का उद्देश्य दिल्ली के बटला हाउस घटना के पीछे के सच को उजागर करना है। फिल्म की टीम को मेरी शुभकामनाएं। @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/nJCIGiu9u6
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) August 3, 2019
(यह भी पढ़ें: Video: 'बाटला हाउस' का नया गाना 'रुला दिया' कर देगा आपको भावुक, जॉन अब्राहम की मृणाल ठाकुर के साथ दिखी इमोशनल बॉन्डिंग)
बता दें कि वेंकैया नायडू के लिए शनिवार की शाम दिल्ली में फिल्म के कुछ सीन्स दिखाने के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. जिसके बारे में एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा था, "माननीय उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को अपना काम दिखाना हमारे लिए एक सम्मान है. मैं यह देखना चाहता हूं कि वह हमारी फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. मैं उन्हें यह मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं. उनसे मिलने और उनसे बातचीत करने का इंतजार कर रहा हूं."
निखिल आडवाणी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
(Source: Twitter)