By  
on  

ऋषि ने न्यूयॉर्क में हुए अपने अनुभव को किया शेयर, कहा- कंक्रीट के जंगल मैनहट्टन में कम देखने को मिलता है आसमान

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर पिछले 10 महीनों से न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ऋषि ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस दौरान हुए अपने अनुभव पर एक दिलचस्प बयान दिया है. अभिनेता ने ट्वीट में शहर की परिस्थितयों को बताते हुए अपनी घर वापसी की जिज्ञासा को भी प्रकट किया है. 

ऋषि ने ट्वीट में लिखा, 'कन्फेशन, इतने लंबे समय तक इस कंक्रीट के जंगल (मैनहट्टन) में रहने के कारण, आपको बहुत ज्यादा आसमान देखने को नहीं मिलता.  कल नदी के किनारे था, वहां ऊपर एक विमान को देखा और उसके शोर को सुना. यह दृश्य और आवाज घर वापसी पर आम बात है. लेकिन यह परेशान करने वाली आवाज अच्छी लग रही थी. मुझे लगता है कि इसका मतलब है कि जल्द ही मैं आजाद होकर घर वापसी करूंगा'. 

 

ऋषि को इस बीमारी के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है लेकिन, इन मुश्किल घड़ी में उनके साथ पूरा बॉलीवुड खड़ा था. हालांकि वह अब ठीक हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि ठीक होने के बाद भी उनके कुछ ट्रीटमेंट्स बांकी हैं. पत्नी नीतू कपूर निरंतर न्यूयॉर्क में उनका ख्याल रख रही हैं. 

नीतू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख और अनुपम खेर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने ऋषि की घर वापसी के संकेत भी दिए थे. बताते चले कि रितेश, जेनेलिया और अनुपम ऋषि का हाल चाल लेने न्यूयॉर्क पहुंचे थे.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive