भारतीय केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में ऐतिहासिक ऐलान किया है, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का ऐलान किया है, इसके बाद से पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है, सदन में भी सभी दलों के बीच बहस का दौर चल रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अनुच्छेद-370 हटाने के लिए संविधान आदेश (जम्मू-कश्मीर के लिए) 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है.
इस खबर के आते ही ट्विटर पर बॉलीवुड हस्तियों के रिएक्शन आने की भी शुरुआत हो गई है, परेश रावल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘आज वास्तव में मातृभूमि को आजादी मिली है. आज भारत असल में एक शब्द हो पूरा हो पाया है.’
Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया है कि ‘कश्मीर का हल निकलना शुरू हो गया है’
Kashmir Solution has begun.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने रिएक्शन देते हुए कश्मीर में शांति के लिए प्रार्थना की है
My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace #KashmirNeedsAttention
— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
लेखक चेतन भगत ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘कश्मीर अब फ्री हो रहा है...’
August 5, 2019. Kashmir is finally free. Free to grow, free to make a future. #Article370 goes. #OneCountryOneSystem
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 5, 2019
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है.
My #30yrsinExile is going to end. Thank U @narendramodi ji.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है.
Wow Historic Moment. Article 370 going
Very brave move @narendramodi ji @AmitShah ji #KashmirParFinalFight— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 5, 2019
बॉलीवुड को हाल ही में अलविदा कह चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम ने इस मामले पर ट्वीट किया, जायरा ने लिखा- 'यह वक्त भी गुजर जाएगा’
This too shall pass! #Kashmir
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) August 4, 2019
कुणाल कोहली ने भी ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
The argument that the scrapping of #Article370 #Article35A is unconstitutional doesn’t hold.If at a time it was fair to apply it,It’s fair to remove it when it isn’t working. It was never meant to be permanent. Can’t get diff results doing the same thing.
— kunal kohli (@kunalkohli) August 5, 2019
इस मामले में पूजा बेदी ने भी ट्वीट किया है.
Article 370 was temporary & transient. Watch #SushilPandit explain it so clearly. Here's a link. +link to the print version.
What we should be questioning is why something that was "temporary" lasted 60 years!! https://t.co/u5pKymut6qhttps://t.co/IgZjILZo6G#kashmiroperation— Pooja Bedi (@poojabeditweets) August 5, 2019
(Source- Twitter/ Instagram)