By  
on  

डिप्रेशन के बारे में सलमान खान की इस बात से असहमत हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपने जीवन में  डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी से निकली हैं और इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात भी की है. दीपिका ने इस बारे में पहली बार साल 2015 में एक इंटरव्यू में कहा था और इस दौरान उन्होंने डिप्रेशन के बारे में जागरूकता भी पैदा करने की कोशिश की थी. एक बार फिर दीपिका ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और उस दौर को याद करते हुए कहा, "इस दौर में हर सेकंड एक संघर्ष था"

दीपिका ने आगे कहा, " अगर डिप्रेशन को शब्दों में बयान करना है तो, उस दौर का हर सेकेंड मेरे लिए संघर्ष था. मुझे हर समय थकावट महसूस हुआ करती थी."

इस इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने सलमान खान द्वारा दिए गए एक बयान को भी याद किया और उसपर असहमति भी जताई. सलमान ने पहले एक बातचीत के दौरान कहा था कि वह डिप्रेस या उदास रहने का लाभ नहीं उठा सकते. वो चाहे कुछ भी कर लें, अगर वो उदास होते हियँ तो हर कोई उनकेविपरीत चला जाता है. डिप्रेशन के बारे में सलमान के इन विचारों को संबोधित करते हुए दीपिका ने कहा, "लोग सोचते हैं कि दुखी होना डिप्रेशन हैं. एक मेल स्टार ने हाल ही में कहा कि उन्हें उदास होने की छूटनहीं है. जैसे कि डिप्रेशन एक ऑप्शन है !"

फिल्मों की बात की जाए तो दीपिका को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में देखा गया था और वह अब मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' और कबीर खान की '83 'में दिखाई देंगी.

 

(Source: Vogue)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive