डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने IIT बॉम्बे में अपनी अपकमिंग फिल्म 'छिछोरे' के ट्रेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की. उन्होंने IIT बॉम्बे का दौरा किया और ट्रेलर को रिलीज होने से पहले ही वहां के स्टूडेंट्स के सामने पेश किया. IIT के छात्रों ने भी ट्रेलर को सराहा और इसे शानदार प्रतिक्रिया भी दी. इतना ही नहीं ट्रेलर रिलीज के बाद ऑडियंस ने भी इसे खूब सराहा है. इस विषय पर नीतेश ने भी अपने भाव प्रकट किए हैं.
दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से खुश हुए नितेश ने कहा, 'मेरे कॉलेज के दिनों को पर्दे पर लाने के विचार ने मुझे एक्साइटेड कर दिया था. हालांकि यह आईडिया अपने मजेदार दिनों को दिखाने के लिए नहीं था, बल्कि एक उद्देश्य के साथ एक कहानी को बताने के लिए था. फिल्म लिखते समय, मैंने महसूस किया कि यूथ कितना प्रभावशाली होता है'.
नितेश ने यह भी बताया कि फिल्म में उन्होंने जिन निकनेम्स का इस्तेमाल किया है, उनमें से कुछ उनके सीनियर्स और बैचमेट भी हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक ऐसे विषय से संबंधित है जिसे पहले नहीं देखा गया है.
फिल्म 'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी और नलनीश नील भी अभिनय कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस्ड और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा को-प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: Peeping Moon)