By  
on  

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 'एक्सलेंस इन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान को मेलबर्न में आयोजित होने जा रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 'एक्सलेंस इन सिनेमा' अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. शाहरुख  इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जिन्हें विक्टोरिया की गर्वनर लिंडा डेसाऊ यह अवॉर्ड प्रदान करेंगी. डेसाऊ स्टेट ऑफ विक्टोरिया की पहली महिला गर्वनर हैं. यह सम्मान किंग खान को 8 अगस्त को दिया जाएगा. 

शाहरूख ने इस सम्मान को पाने पर कहा, ‘मैं इसे खुशी से स्वीकार करता हूं और इसके लिए बेहद सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं. मेलबर्न में सेलिब्रेट करने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले फिल्म जगत के अपने साथियों के साथ मंच शेयर करना एक शानदार अनुभव होगा'. उन्होंने आगे कहा, आईएफएफएम द्वारा आयोजित शानदार शाम में मैं लिंडा डेसाऊ के साथ मुलाकात को लेकर भी उत्साहित हूं'. 

फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक ने इस विषय पर कहा 'जब हम हिंदी सिनेमा के अग्रणी एक्टर्स के बारे में सोचते हैं. तो उसमें मिस्टर खान का योगदान सबसे अधिक है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक ग्लोबल फिनॉमिना के रूप में स्थापित किया है. वह इंडियन सिनेमा के लिए एक आइकॉनिक पर्सन हैं और यह सम्मान उनके जबरदस्त योगदान के लिए है.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive