डिप्रेशन पर खुलकर बात कारण आसान नहीं है. बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं जो इसपर बात करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने डिप्रेशन पर बात की और बताया कि कैसे वो इससे बाहर निकली. परिणीति ने बताया कि साल 2015 उनके लिए बहुत बुरा था. फिल्म 'किल दिल' और 'दावत-ए-इश्क' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, मेरे पास अचानक से पैसे भी नहीं बचे थे और उसी दौरान मैंने एक घर में अपना निवेश किया था. मैं उस दौरान अपने जीवन के बहुत बुरे दौर से गुजरी थी. मेरे जिंदगी में सब कुछ नीचे की तरफ गिरता दिखाई दे रहा था और अपने जीवन में आगे की तरफ बढ़ने और देखने के लिए मेरे पास कुछ भी सकारात्मक चीज नहीं थी.
परिणीति ने आगे बताया, 'उस दौरान मैंने खाना बंद कर दिया था और पूरे समय केवल सोती ही थी. उस समय मेरे पास कोई दोस्त नहीं था, यहां तक कि मेरे परिवार से भी सारे संपर्क खत्म हो गए थे. मैंने उस दौरान दो हफ्तों में केवल एक बार ही उनसे बात की थी. मैं सिर्फ अपने रूम में रहती थी, टीवी देखती थी और सोती थी. मैं लगभग डिप्रेस्ड हो चुकी थी. मैने करीब 6 महीने तक मीडिया से मुलाकात नहीं की थी.' इस बारे में उन्होंने कहा, "उस समय मेरा भाई सहज और मेरी सहेली संजना ने मेरा बहुत साथ दिया था. मैं एक दिन में ही करीब 10 बार रोती थी, और उदास रहती थी. हालांकि 2016 शुरू होते ही परिस्थितियां थोड़ी बदलनी शुरू हुईं. मैंने अपने ऊपर काम करना शुरू किया और उसी साल 'गोलमाल 4' और 'मेरी प्यारी बिंदू' जैसी फिल्में साइन कीं.'
बता दें, परी ने आज से अमेरिकन फिल्म 'गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. इस अनटाइटल्ड फिल्म का डायरेक्शन ऋभु दासगुप्ता कर रहे हैं. दासगुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'परिणीति के साथ आज ट्रेन की सवारी, जल्द ही अदिती राव हैदरी और कीर्ति कुल्हरी भी जॉइन करेंगी. 'बता दें, ऐक्ट्रेस एमिली ब्लंट की 2016 में आई थ्रिलर फिल्म का यह ऑफिशल रीमेक है.