जम्मू- कश्मीर: आर्टिकल 370 खत्म होने से आलिया और सिद्धार्थ की फिल्मों की शूटिंग की तारीख बढ़ सकती है आगे

By  
on  

5 अगस्त की सुबह संसद में गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जम्मू- कश्मीर से धारा 370 और आर्टिकल 35A हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद पूरे देश में दिवाली की तरह जश्न मनाया गया. जम्मू- कश्मीर और लद्दाख अब दोनों केंद्र शासित प्रदेश होंगे. जम्मू- कश्मीर की विधायिका होगी जबकि लद्दाख की कोई विधायिका नहीं होगी. 

बीजेपी सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू- कश्मीर पूरी तरह भारत में विलय हो गया है. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने  इसकी खुशी जताई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि धरा 370 ख़त्म होने से कुछ बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शेड्यूलिंग पर असर पड़ेगा.  महेश भट्ट 'सड़क 2' की शूटिंग के लिए कश्मीर शेड्यूल की योजना बना रहे थे. वहीं सिद्धार्थ की फिल्म विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशांह' की शूटिंग भी कश्मीर में शूट होनी थी. सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है लेकिन अब तक कोई नई तारीख सामने नहीं आई है. 

दूसरी तरफ महेश भट्ट 'सड़क 2' का अहम कश्मीर में संजय दत्त, आलिया और मरकन्द देशपांडे के बीच फिल्माने की योजना बना रहे थे. बतौर डायरेक्टर यह फिल्म महेश भट्ट की वापसी फिल्म होगी. बिना किसी का नाम लिए लाइन प्रोड्यूसर हमी एस्तो प्रोडक्शन के मालिक एमडी अब्दुल्लाह जो जम्मू- कश्मीर फिल्मों की शूटिंग अरैंज करते हैं, उन्होंने बताया, '2 से 3 बॉलीवुड फिल्म और एक तेलगु फिल्म की शूटिंग जम्मू- कश्मीर में होनी थी. अब हम नहीं कह सकते, ये होगा या नहीं.   हो सकता है कि वह तारीख को आगे बढ़ा दे या फिर कहीं और शूटिंग करे. 

Recommended

Loading...
Share