By  
on  

रितिक रोशन: 'कहो ना प्यार है' के रीमेक में केवल नए कलाकार होने चाहिए

आज से 19 साल पहले रितिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ एक्टर ने अपना धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और इस तरह से रितिक रातोंरात स्टार बन गए थे. इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी अपना डेब्यू किया था.

आज की तारीख में बॉलीवुड रीमेक बनाने के दौड़ में है. फिल्में जैसी 'कुली नंबर 1', 'पति पत्नी और वो', 'आरएक्स 100' और अधिक पाइपलाइन में हैं. ऐसे में जब रितिक से 'कहो ना प्यार है' के रीमेक या इसके सीक्वल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से हुए बातचीत में कहा, "कोई भी क्यों 'कहो ना प्यार है' का रीमेक बनाना चाहेगा?"

(यह भी पढ़ें: रंगोली चंदेल ने 'सुपर 30' में रितिक रोशन की एक्टिंग और लुक का उड़ाया मजाक, कहा- 'जादू कहीं का')

लेकिन जब उन्हें फिल्म के रीमेक पर जोर दिया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नए लोगों को ही केवल रीमेक में कास्ट करना चाहिए क्योंकि दो नए कलाकारों को इसके साथ लॉन्च किया गया था."

बता दें की रितिक ने अपने डेब्यू फिल्म में डबल रोल किया था. फिल्म को रितिक के पिता राकेश रोशन ने लिखा और डायरेक्ट किया था. 

वहीं, बात करें उनकी फिलहाल की आने वाली फिल्मो की तो एक्टर अपनी हालिया रिलीज 'सुपर 30' की सफलता के बाद यश राज फिल्म्स की अगली फिल्म 'वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रितिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.

(Source: Pinkvilla)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive