देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार की रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया, उनकी उम्र 67 साल की थी, बता दें कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखरी सांस लीं. इसके बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर है, बॉलीवुड सितारों ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए श्रद्धांजलि प्रकट की है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक अत्यंत दुखद समाचार, एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता ,आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना..’
T 3251 -
'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।' ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए लिखा है कि ‘सुषमा जी एक प्रखर व्यक्तित्व की धनि थी, उनके जाने के बाद भगवान उनके परिवार को शक्ति दे..उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Extremely sad to hear about the passing away of #SushmaSwaraj ji...she was such a dynamic leader, someone who was unanimously admired and respected by all. My thoughts and prayers with her family. May her soul rest in peace
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2019
अजय देवगन ने भी ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की है.
Devastated with the untimely demise of Sushma Swaraj ji. A dynamic and an inspiring leader. Immense loss to the nation! May her soul rest in peace. #SushmaSwaraj
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 7, 2019
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने सुषमा स्वराज के साथ दो तस्वीरें साझा करते हुए अपनी तरफ से उन्हें याद करते हुए अंतिम विदाई दी है और श्रद्धांजलि प्रकट की है.
Sharing 2 beautiful fond memories with @SushmaSwaraj ji
She blessed us with opening muhurat clap for our film #AANmenatwork in 2002.
Shared dias with her at United Nations for the first #InternationalYogaDay 2015. Irrevocable loss, she will be Missed. https://t.co/ttbJocz6CG pic.twitter.com/8ZtzyM7uNh— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) August 7, 2019
(Source-Twitter)