By  
on  

अक्षय कुमार ने तोड़ी अपनी कमाई को लेकर चुप्पी कहा-‘पैसा कमाना इतना आसान नहीं, मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है’

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं,  फोर्ब्स की दुनियाभर के साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की सूची में अक्षय कुमार को 33 वें स्थान में नाम शामिल किया गया है. उनकी एक साल में की गई कुल कमाई 65 मिलियन डॉलर (करीब 444 करोड़ रुपये) रही. ये लिस्ट साल 2018 और 2019 के बीच की है.

लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इस बारे में बात की है, सुपरस्टार ने कहा है कि ‘ये सब सुनकर अच्छा लगता है, लेकिन मैं बस आर्टिकल की हेड लाइन देखता हूं, उसके अंदर ज्यादा डीप में नहीं जाता, पैसे मेरे लिए काफी ज्यादा मायने रखते हैं, लेकिन एक सीमित तरीकों से, मैंने जिंदगी में एक-एक रूपए कमाने के लिए काफी मेहनत की है. पैसे इतनी आसानी से आपके पास नहीं आते उसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.’

आपको बता दें कि अक्षय कुमार एक मात्र बॉलीवुड सुपरस्टार हैं जो साल भर में 3-4 फिल्में करते हैं.

इस समय अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी. मिशन मंगल को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

 

(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive