बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को हम उनकी फिल्मों में मजबूत और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देख चुके हैं. 'पिंक' जैसी फिल्म में काम कर एक्ट्रेस ने पुरुषों और महिलाओं के क्षेत्र में समानता के बारे में भी जागरूकता फैलाई. ऐसे में एक्ट्रेस ने #MeToo मूवमेंट पर बात करते हुए अपनी राय रखी है.
इंटरव्यू में तापसी ने #MeToo मूवमेंट पर बात करते हुए कहा, "उस समय इंडस्ट्री मी टू मूवमेंट के लिए तैयार नहीं थी तभी ये ब्लास्ट हो गया. यह रातोंरात नहीं बदल सकता है, लेकिन क्या इसका मतलब है कि हमें इसे छोड़ देना चाहिए? नहीं, क्योंकि तब आने वाली पीढ़ियां भी इससे गुजरती रहेंगी."
(यह भी पढ़ें: एकता कपूर के अगले प्रोजेक्ट में क्या तापसी पन्नू आएंगी नजर?)
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "ऐसा समय भी होगा जब आप बुरी तरह असफल होंगे लेकिन अगर आप हार नहीं मानते हैं तो यह बेकार नहीं जा रहा है. एक दिन इसका परिणाम अच्छा होगा. फिर हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका सामना नहीं करना पड़ेगा। इस वजह से हमें मजबूत होना होगा."
बात करें फिल्मों की तो तापसी फिलहाल अपनी मल्टी-स्टारर 'मिशन मंगल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी 2013 में मंगलयान पर आधारित पहली फिल्म है. फिल्म में तापसी के अलावा अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है.
(Source: Inputs from IANS)