By  
on  

तापसी पन्नू ने जतायी सुषमा स्वराज की बायॉपिक करने की इच्छा

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर शाम दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. मिल रही खबर के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज करने के दौरान उनका निधन हो गया. सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल लाया गया था. 

सुषमा स्वराज के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा देश ही नहीं बल्कि हमारा बॉलीवुड भी शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा है की वह  पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाना चाहेंगी.

(यह भी पढ़ें:  Metoo मूवमेंट पर बोली तापसी पन्नू, महिलाओं से किया इसे बनाए रखने का आग्रह)

ऐक्‍ट्रेस ने कहा, "जब स्कूल में पढ़ती थी और टीवी पर सुषमाजी का भाषण सुनती थी तो रुक जाती थी. एक नेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर मैं सुषमाजी की फैन हूं और हमेशा रहूंगी."

सुषमा जी के किरदार को निभाने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा "पर्दे पर सुषमाजी जैसी शख्सियत को जीने का मौका मिलेगा तो कभी नहीं छोड़ूंगी. इतनी महान और बेहतरीन नेता की बायॉपिक कौन नहीं करना चाहेगा."

बात करें फिल्मों की तो तापसी फिलहाल अपनी मल्टी-स्टारर 'मिशन मंगल' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म की कहानी 2013 में मंगलयान पर आधारित पहली फिल्म है. फिल्म में तापसी के अलावा अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होने वाली है.

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive