मौजूदा दौर के हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक अक्षय कुमार बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘मिशन मंगल’ के साथ दस्तक देने वाले हैं, ये फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के एक सीनियर साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ‘मिशन मंगल’ उन लोगों पर बनी है, जिन्होंने इंडिया के मिशन मंगल को कामयाब बनाया है.
इस शौर्य गाथा को बताता हुआ आज मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म का रिलीज हुआ ये नया ट्रेलर भी काफी शानदार है.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हरि और नित्या मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है.
एक नजर फिल्म के किरदारों पर-
अक्षय कुमार फिल्म में राकेश धवन के किरदार में नजर आएंगे, फिल्म में वो एक ऐसे वैज्ञानिक हैं जो मानते हैं कि बिना एक्सपेरीमेंट के कोई विज्ञान ही नहीं है.
Meet Rakesh Dhawan - A bachelor of science who believes there’s no science without experiment. Catch him today in the new #MissionMangal Trailer. @taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/t0SWfoAa7k
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 8, 2019
तापसी पन्नू फिल्म में कृतिका अग्रवाल के किरदार में दिखेंगी, जिन्हें अपनी जॉब काफी ज्यादा पसंद है.
Kritika Aggarwal - A passionate Comms Specialist who loves her job. Catch this simple, loving woman in the new #MissionMangal Trailer today. @AkshayKumar @SonakshiSinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @menennithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/WjE3ifkfCN
— taapsee pannu (@taapsee) August 8, 2019
सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में इका गांधी के किरदार में दिखेंगी, एक ऐसी स्वतंत्र वैज्ञानिक जिसे कुछ नया इजात करने में महारत हासिल है.
Meet Eka Gandhi - An independent scientist who knows innovation at its best. Catch her interesting hacks in the new trailer of #MissionMangal today.@AkshayKumar @vidya_balan @taapsee @TheSharmanJoshi @menennithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/mJbYaGiKHS
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 8, 2019
नित्या मेनन फिल्म में वर्षा के किरदार में नजर आएंगी, इस पूरे मिशन के नाम के पीछे इनका क्या योगदान रहता है, ये आपको फिल्म में देखने को मिलेगा.
Presenting to you Varsha Gowda - The woman behind the name M.O.M: Mars Orbiter Mission. Find out how in the new trailer of #MissionMangal today.@AkshayKumar @taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/37gzBLOEQ7
— Nithya Menen (@MenenNithya) August 8, 2019
विद्या बालन फिल्म में वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिनका नाम तारा शिंदे है, इनको एक्सपेरिमेंट के साथ-साथ होम साइंस में भी महारत हासिल है.
Presenting to you Tara Shinde - A scientist whose home science game is unparalleled. Watch the new #MissionMangal Trailer today to know how. @AkshayKumar @taapsee @SonakshiSinha @TheSharmanJoshi @menennithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/0uzdjSyUIe
— vidya balan (@vidya_balan) August 8, 2019
कीर्ति कुल्हरि फिल्म में नेहा सिद्दीकी के किरदार में दिखने वाली हैं, जिनका मानना है कि साइंस का कोई धर्म नहीं होता.
Let me introduce you to Neha Siddiqui - A scientist who believes that science has no religion. Watch her in the new trailer of #MissionMangal today.@AkshayKumar @taapsee @SonakshiSinha @vidya_balan @menennithya @TheSharmanJoshi @Jaganshakti @foxstarhindi #HopeProductions pic.twitter.com/8Np0gSRosc
— Kirti Kulhari (@IamKirtiKulhari) August 8, 2019
(Source-You tube)