By  
on  

LGBTQIA पर आधारित सेलिना जेटली की फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' के साथ सहयोग करेगा युनाइटेड नेशन

एक्ट्रेस सेलिना जेटली, फीचर फिल्म लेखक राम कमल मुखर्जी की फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' में अभिनय कर रही हैं. जिन्होंने इस साल की शुरुआत में ईशा देओल की शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से अपनी शुरुआत की थी. सेलिना शादी और मां बनने के बाद 'सीजन ग्रीटिंग्स' के जरिए फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही है. यह फिल्म LGBTQIA समुदाय पर आधारित है. जिसके चलते युनाइटेड नेशन ने इस प्रोजेक्ट का सहयोग करने का फैसला किया है. 

फिल्म में वयोवृद्ध थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म स्टार लिलेट दुबे सेलिना की ऑन स्क्रीन मां की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में निर्देशक अजहर खान भी हैं. फिल्म की शूटिंग कोलकाता के सुंदर स्थानों पर की गई है. फिल्म को युनाइटेड नेशन से पहले स्कैनिंग से भी गुजरना पड़ा है.

युनाइटेड नेशन के फ्री एंड इक्वल मैनेज रिक्के हेनम ने इस विषय पर कहा, 'हमें निर्देशक राम कमल मुखर्जी की भारतीय फीचर फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' को यूनाइटेड नेशन के फ्री एंड इक्वल - ग्लोबल के लिए समर्थन करते हुए खुशी हो रही है. दुनिया भर में LGBTQIA लोगों के लिए समानता का अभियान के लिए इस तरह की फिल्में उन वार्तालापों को शुरू करने और बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. हम 'सीजन ग्रीटिंग्स' के लिए राम कमल और उनकी टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं. 

सहयोग के बारे में बोलते हुए सेलिना कहती हैं, "मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि युनाइटेड नेशन ने फिल्म के लिए उनके फ्री एंड इक्वल अभियान के तहत सामाजिक भागीदार बनने पर सहमति व्यक्त की है. फिल्म पूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है. फिल्म की रिलीज भारत के समलैंगिक और ट्रांसजेंडर आबादी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण की तरह होगी. 

इस विषय पर आगे सेलिना ने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए कई मायनों में खास है. इसके अलावा राम कमल मुखर्जी के साथ भी यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है'. बताते चले कि यह फिल्म एक मां और बेटी के रिश्ते से संबंधित है जो कहानी में अप्रत्याशित मोड़ के साथ समाप्त होती है. यह फिल्म रितुपर्णो घोष की फिल्म की तरह ही मानवीय भावनाओं के साथ अलग-अलग इमोशन्स को दर्शाएगी. 
 

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive