By  
on  

जल्द घोषित होंगे 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स

इस साल लोकसभा चुनावों के चलते नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन एक लीडिंग डेली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब इस अवॉर्ड की घोषणा जल्द ही की जाएगी. 

सूत्रों के अनुसार एक हफ्ते के अंदर यह घोषणा होगी. हालांकि नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड और बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड पहले ही तय किए जा चुके है. दूसरी ओर फीचर फिल्मों की जूरी द्वारा भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श पूरा कर लिया गया है. लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थगन की घोषणा किए जाने पर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ था. चुनावों के बाद भी इस विषय पर कोई मीटिंग नहीं बुलाई जा सकी क्योंकि फीचर फिल्मों के दो जूरी सदस्य देश से बाहर थे.

इससे पहले, 24 अप्रैल 2019 को जारी एक प्रेस रिलीज में मिनिस्ट्री ने कहा था कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद किसी भी तरह के राजनैतिक दुरूपयोग से बचने के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. 

बताते चले कि हर साल अवॉर्ड विनर्स को फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा प्रेजेंट और ऑर्गनाइज किया जाता है. तय कार्यक्रम के हिसाब से इन्हे अप्रैल में घोषित किया जाता है और प्रेजेंटेशन सेरेमनी निर्धारित 3 मई को आयोजित की जाती है.

(Source: The Hindu)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive