मेलबर्न में आज सुबह हुए एक ग्रैंड ओपनिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' के 10 वें साल के जश्न की शुरुआत हुई. इस इवेंट की कमान संभालते हुए फेस्टिवल के डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने प्रोग्राम को शुरू किया. इसमें बॉलीवुड के कई बाड़े नाम जैसे शाहरुख खान, करण जौहर और तब्बू को शिरकत करते हुए देखा गया.
शाहरुख खान जिन्होंने फेस्टिवल में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की उन्हें ऑडियंस द्वारा खूब प्यार मिला. ऐसे में एक्टर ने इस दौरान चुटकी लेते हुए कहा, "कई साल पहले 2006-07 में, मैं यहां आया था जब मैं एक सुपरस्टार था, जो हिट फिल्मों के बाद हिट फिल्में दे रहा था. और अब मैं यहां फिर से आ रहा हूं, एक राइसिंग सुपरस्टार की तरह जो उतनी हिट फिल्में नहीं दे रहा है, जितनी मैं करना चाहता हूं. यहां बोलने के अवसर के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. यह खुशी की बात है कि भारतीय प्रवासियों की वजह से - यहां दूसरी पीढ़ी के भारतीय (मीतू जैसे लोग) इंडियन सिनेमा को नोटिस कर रहे हैं. यह सभी भारतीयों को गौरवान्वित करता है. मैं आज डायस पर सभी की तरफ से बोलता हूं कि हम यहां आकर खुश हैं."
देखिये फेस्टिवल के दौरान की तस्वीरें:
इस खास मौके पर शाहरुख खान के अलावा करण जौहर, जोया अख्तर, रीमा दास और अर्जुन कपूर, तब्बू और फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन को भी देखा गया.
(Source: PeepingMoon)