जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को रद्द करने के कुछ ही घंटों बाद ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोमवार 5 अगस्त को अपने अगले प्रोजेक्ट कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' की शूटिंग के लिए कारगिल रवाना हुए थे. लेकिन वहां सुरक्षा कारणों के चलते कुछ जरुरी और बड़े इक्विपमेंट न पहुंच पाने की वजह से वहां फिल्म की शूट समय पर शुरू नहीं हो पाई थी. एक न्यूज पोर्टल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आज 9 अगस्त से फिल्म की शूट शुरू करेंगे.
शब्बीर बॉक्सवाला, जो करण जौहर के साथ इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम सोमवार और मंगलवार को लोकेशन पर पहुंची थी, जो समय पर पहुंच चुके इक्विपमेंट के साथ काम कर रही थी. लेकिन कुछ भारी उपकरण, जैसे लाइट ट्रक और कुछ चालक दल के सदस्यों को देरी हो रही थी, क्योंकि कारगिल के लिए उनके रास्ते को श्रीनगर के बजाय लेह के माध्यम से निकाला जाना था, जहां स्थिति अभी भी थोड़ी तनावपूर्ण बताई जा रही है.
शब्बीर ने आगे कहा, 'श्रीनगर में और इसके आस-पास बहुत सारी सुरक्षा और जांच होती है. लेकिन कारगिल, लेह और लद्दाख के लोग आम तौर पर शांत और सरल स्वाभाव के हैं. विरोध प्रदर्शन कमोबेश शांतिपूर्ण हैं. यहां तक कि पुलिस और सेना भी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती है'.
'शेरशाह' में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी भी अभिनय कर रही हैं. डायरेक्टर विष्णुवर्धन इसे निर्देशित कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.
(Source: Mumbai Mirror)