By  
on  

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में शाहरुख खान से लेकर तब्बू तक को मिला यह सम्मान, देखे तस्वीरें

मेलबर्न में चल रहे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ बेहतर कंटेंट के साथ पर्दे पर उत्तरी उम्दा फिल्मों को भी पुरुष्कृत किया गया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालाइजर तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरो को साझा करते हुए समारोह में सम्मानित किए गए लोगो और फिल्मों की सूचना दी है. 

जैसा कि हमें पहले भी पता था शाहरुख खान को 'एक्सलेंस इन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एक्टर विजय सेतुपति को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'सुपर डीलक्स' में अभिनय के लिए दिया गया. जबकि एक्ट्रेस तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान फिल्म 'अंधाधुन' में शानदार अभिनय के लिए दिया गया. रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

IIFM ने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' के 20 सफल वर्षो को भी सेलिब्रेट किया. डायरेक्टर श्रीराम राघवन को 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का सम्मान मिला. फिल्म 'बुलबुल कैन सिंग' और 'चस्किट' दोनों को बेस्ट इंडी फिल्म का अवॉर्ड मिला. 

बताते चले कि शाहरूख ने इस सम्मान को पाने के विषय पर पहले कहा था- ‘मैं इसे खुशी से स्वीकार करता हूं और इसके लिए बेहद सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं. मेलबर्न में सेलिब्रेट करने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले फिल्म जगत के अपने साथियों के साथ मंच शेयर करना एक शानदार अनुभव होगा'.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive