बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अब बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर एक और शानदार फिल्म के साथ दस्तक देने वाले हैं, फिल्म का नाम है ‘मिशन मंगल’, इस फिल्म में भारतीय वैज्ञानिकों की शौर्य गाथा को दिखाया जाएगा, फिल्म 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी. मिशन मंगल, भारत के पहले मंगलयान को लांच करने की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वैज्ञानिकों ने तमाम निजी मुश्किलों से जूझते हुए मंगलयान जैसे महत्वाकांक्षी मिशन को अंजाम दिया.
इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है, फिल्म में अक्षय कुमार खुद वैज्ञानिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस बारे में उन्होंने लीडिंग डेली से बात करते हुए बताया है कि असल जिंदगी में उनका साइंस का टीचर कोई और नहीं बल्कि उनका बेटा आरव है.
लीडिंग डेली से इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से ये सवाल किया गया कि क्या वो असल जिंदगी में साइंस और तकनीक के बारे में अपने बेटे से बात करते हैं, इसके जवाब में अभिनेता ने कहा है कि ‘नई पीढ़ी इस मामले में हमसे बहुत आगे है, मैं डिस्कस नहीं करता बल्कि वो मेरा गुरु है, वो मुझे सिखाता है. वो मेरे लिए साइंस का गुरु है.’
(Source-Mumbai Mirror)