जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 20वें संस्करण का आयोजन सितंबर में मुंबई में होने जा रहा है। विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के संस्थापक निदेशक आंद्रे टिमिंस ने कहा, "आईफा को एक बार भारत वापस लाने का हमारा सपना था। इस बार हमने इसे मुंबई में आयोजित करने का सोचा जहां बॉलीवुड का घर है। अब सबकी उम्मीद बस यही है कि विदेशों में इसके होने के दौरान लोगों में जितना उत्साह रहता है उतना यहां पर रहें।"
आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।
टिमिंस ने यह भी कहा, "इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री से हमें अभी से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।"
(Source-IANS)