By  
on  

नेशनल अवॉर्ड की हुई अनाउंसमेंट, अंधाधुन को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

राजधानी दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

हर साल अप्रैल के महीने में अवॉर्ड्स की घोषणा होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के कारण इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई थी.  जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं. 

रोचक पटकथा पर बनी इस थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना ने गजब का अभिनय किया है, और तब्बू ने नेगेटिव किरदार से सबका दिल जीत लिया. 

 

बेस्ट साउंड डिजाइन: बिश्वदीप दीपक 

फिल्म: 'उरी'

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह
फिल्म: 'पद्मावत'

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी
फिल्म: 'बधाई हो'

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
फिल्म: 'पद्मावत'

बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: 'KGF' और 'Awe'

बेस्ट कोरियोग्राफर: क्रूति महेश मिद्या
फिल्म: 'पद्मावत' (घूमर गाना)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: उत्तराखंड

बेस्ट फिल्म क्रिटिक: ब्ले जानी और अनंत विजय

Recommended

PeepingMoon Exclusive