By  
on  

'बाटला हाउस' के लिए मृणाल ठाकुर ने सीखा यह मुश्किल भरा काम

एक्टर्स अपनी फिल्म के लिए, अपने किरदार के लिए परफेक्ट बनने के लिए बहुत कुछ करते हैं. इसके चलते ना कि वह अपने लुक्स को बदलते हैं बल्कि नई -नई चीजें भी सीखते हैं, जो पर्दे पर उन्हें परफेक्ट दिखाने में मदद करती है. ऐसा ही कुछ फिल्म 'लव सोनिया' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मृणाल ठाकुर ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए भी किया है जिसमें उनके साथ जॉन इब्राहिम है.

बता दें कि मैं मृणाल ने इस फिल्म के लिए रिवॉल्वर चलाना सीखा है. वो इस फिल्म में डीसीपी संजय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और कुछ सीन्स में बन्दूक उठाती है और उसे बिना देखे लोड भी करती हैं. यह सीन्स उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि, उन्होंने इससे पहले कभी भी रिवॉल्वर हाथ में नहीं लिया था.

इसी वजह से मृणाल ने बंदूक चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के जरिए लोगों को यह बताया है कि कैसे उन्होंने अपने इस किरदार के लिए खुद को तैयार किया. इस वीडियो में वह कह रही है कि यह मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन मैंने इसे सीख ही लिया. उन्होंने यह भी कहा कि निखिल सर के साथ काम करना काफी अच्छा था. खासकर कि इस फिल्म के लिए जिसे बहुत रिसर्च के साथ मनाया गया है. मेरे लिए फिल्म का सबसे अच्छा सीन वही है जहां मैंने रिवॉल्वर को हाथ में लेकर अपने डायलॉग बोले. निखिल चाहते थे कि मैं इस सीन को बहुत प्रोफेशनल तरीके से करूं.

निखिल आडवाणी की 'बाटला हाउस' को भूषण कुमार, दिव्या कुमार खोसला, कृष्ण कुमार (टी सीरीज), मनीष आडवाणी, मधु भोजवानी, जॉन इब्राहिम और संदीप लेजीएल प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive