फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पिछले दिनों भारत सरकार के कदमों की आलोचना करने के लिए चर्चा में रहे हैं. वह उन लोगो में भी शामिल थे जिन्होंने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था और लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग की थी. लेकिन अपनी बेबाकी के लिए फेमस अनुराग ने ट्विटर छोड़ दिया है. उन्होंने अपने पैरेंट्स को आने वाले अनजान फोन कॉल्स और बेटी को मिल रही धमकियों को वजह बताते हुए अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया है.
अनुराग ने ट्वीट किया, 'जब आपके माता-पिता को फोन आने लग जाएं और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लगे तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा. कोई वजह या कोई भी तर्क नहीं बचेगा. दबंगों का राज होगा और दबंगई जीने का नया तरीका. सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें. आपको खुशियां और तरक्की मिले'.
अनुराग ने अपने आखिरी ट्वीट में ट्विटर छोड़ने की वजह बताई. अनुराग ने लिखा- 'आप सभी की खुशी और सफलता की कामना करता हूं. ट्विटर छोड़ने के बाद यह मेरा आखिरी ट्वीट होगा. जब मुझे डर के बिना अपने मन की बात कहने की अनुमति नहीं होगी, तो मैं बिल्कुल नहीं बोलूंगा. गुड बाय'.
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अनुराग ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के फैसले पर निशाना साधा था. जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.
अनुराग की फिल्म 'सांड की आंख' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर करती हुई नजर आएंगी.
(Source: Twitter)