साल 2001 में आई फिल्म ‘दिल चाहता है’ को रिलीज हुए 10 अगस्त को 18 साल पूरे हो गए हैं, उस फिल्म में आमिर खान, प्रीति जिंटा, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदारों में थीं.
आपको बता दें कि ये दोस्ती पर आधारित फिल्म ने लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी है, इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि फिल्म के 18 साल पूरे करने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सीक्वल की डिमांड भी रख दी, इसी के साथ फिल्म के सीक्वल को लेकर #WeWantDCH2 भी खूब वायरल हो रहा है.
24 जुलाई 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है, इस फिल्म को उस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था. फरहान अख्तर ने भी फिल्म के 18 साल पूरे होने पर एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में फिल्म के सीन्स की कुछ झलकियां देखने को मिल रही हैं. वीडियो के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा है कि ‘उन लोगों को प्यार और आभार जो इस क्रिएशन के लिए साथ आए। दिल चाहता है की रिलीज को 18 साल पूरे..’
एक नजर फैन्स के ट्विटर रिएक्शन पर-
The three all ever best friends to grow apart as they try to figure out life itself but their reunion is everything you can wish for. The trio's take on adulthood is vastly different from each other and Dil Chahta Hai celebrates it. #18YearsOfDCH pic.twitter.com/pjRmqIRVvr
— disha.gupta (@dishagupta678) August 10, 2019
Dil Chahta Hai reaches Adulthood today, we look back at a film that transported us to an India which was unknown to our cinematic universe. #18YearsOfDCH pic.twitter.com/Ek8B6xm4en
— Sanjana (@Sanjana048) August 10, 2019
It’s probably the first time that we saw friends on-screen discuss limits and permanence. In an iconic scene, Sid tells his friends that they’re like ships. Forget coming every year, it’s possible that they might never ever come to this place again. #18YearsOfDCH pic.twitter.com/Y7pBBnekXn
— JB! (@irockstarfan) August 10, 2019
Akash (played by a hip Aamir Khan), Sameer (played by lovelorn Saif Ali Khan) and Siddharth (played by brooding Akshaye Khanna) are the most identified with characters in the 2000s. We Want DCH2 pic.twitter.com/iwYUNIjXuL
— pandurang escobar (@Bhavessshh) August 10, 2019
(Source-Twitter/Instagram)