By  
on  

Exclusive: अगली फिल्म में स्टॉक-ब्रोकर की भूमिका निभाएंगे अभिषेक बच्चन

हाल की खबरों के अनुसार अजय देवगन और अभिषेक बच्चन एक बार फिर अजय के ही अगले प्रोडक्शन वेंचर में साथ काम कर रहे हैं. अभी तक इस अनटाइटल्ड ड्रामा को साल 1990 और 2000 के बीच हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित और भारत के आर्थिक ताने-बाने पर माना जा रहा है. पर पीपिंग मून को एक्सक्लूजिवली यह पता चला है की अभिषेक इस फिल्म में एक स्टॉक-ब्रोकर के किरदार में नजर आएंगे. 

करीबी सूत्रों से पता चला है कि पूरी तरह से कुख्यात स्टॉक-ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है. जो साल 1992 के सुरक्षा घोटाले में हुए आर्थिक अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. जिस किरदार को अभिषेक पर्दे पर उतारेंगे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इलियाना डिक्रूज ने फिल्म साइन की है या नहीं. 

सूत्रों ने आगे यह भी बताया कि यह एक संयोग है कि अभिषेक एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे स्टॉक मार्केट का 'अमिताभ बच्चन' भी कहा जाता था. यह एक चैलेंजिंग किरदार है. यह फिल्म 'गुरु' (2007) में उनके गुरुकांत देसाई के किरदार जैसा है. कहानी में अभिषेक का किरदार अवैध रूप से सामान बनाना, स्टॉक करना और एक बड़े पैमाने पर स्टॉक हेरफेर करते हुए दिखाया जाएगा. 

फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी द्वारा किया जाएगा. अर्जुन धवन और जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखित, यह फिल्म हर्षद मेहता के अर्श से फर्श तक जाने की कहानी को प्रदर्शित करेगी. साथ ही साल 1992 के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हुई धोखाधड़ी को भी मुखरता से प्रस्तुत करेगी. बताते चले कि शेयर बाजार के जादूगर कहे जाने वाले हर्षद मेहता के खिलाफ 27 आपराधिक आरोपों में से चार के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया था और पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी. 

अजय फिल्म 'टोटल धमाल' के निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्ममेकर अशोक ठकेरिया के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस साल के आखिरी तक फिल्म फ्लोर पर जा सकती है. 

(Source; PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive