#MeToo मूवमेंट में जब दिग्गज अभिनेता आलोक नाथ का नाम आया था. तो इस खबर ने पूरे भारत को सबसे ज्यादा चौंका दिया था. क्योंकि अलोक स्क्रीन पर अपनी 'संस्कारी' भूमिकाओं के लिए लोगो के बीच जाने जाते है. #MeToo में नाम आने के बाद आलोक के ऊपर मुंबई पुलिस ने केस भी दर्ज किया था लेकिन अब ताजा खबर आ रही है कि इस केस को जल्द ही बंद किया जा सकता है.
आलोक के खिलाफ यह मामला सबूतों की कमी के कारण मुंबई पुलिस द्वारा बंद किए जाने की संभावना है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार जांच होने पर पीड़ित अपराध की तारीख या महीना बताने में नाकाम रहीं. आरोपी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल नहीं की जा सकी है . रिपोर्ट्स की मानें तो ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि उन्होंने पीड़िता के विस्तृत बयान दर्ज किए हैं. मामले में दो गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए भी दो बार बुलाया गया लेकिन वह बयान दर्ज कराने थाने नहीं आए.
बताते चले कि पीड़िता ने दावा किया था कि 20 साल पहले यह घटना टेलीविजन धारावाहिक 'तारा' के सेट पर हुई थी, जो 1990 के दशक में प्रसारित हुआ था. आलोक ने इस धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाई थी.
आलोक ने भी पीड़ित द्वारा आरोपों के बाद मानहानि का एक काउंटर केस भी दायर किया है. आलोक आखिरी बार अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अभिनय करते हुए नजर आए थे. तब अजय पर भी सोशल मीडिया के एक हिस्से ने यह आरोप लगाया था कि आखिर वे एक रेप एक्यूस्ड के साथ काम क्यों कर रहे हैं
(Source: Mid-Day)