बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, साथ ही साथ फिल्मों के विषय का चुनाव भी आयुष्मान बड़ी सावधानी से करते हैं, इसी का नतीजा है कि आयुष्मान खुराना के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा साबित हुआ. उनकी साल 2018 में आई दोनों फिल्मों- ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ ने नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
आयुष्मान को फिल्म ‘अंधाधुन’ में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है, हालांकि, इसकी खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कविता शेयर जरूर की थी, लेकिन आज अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस बारे में कुछ कहा भी है.
Video: #AyushmannKhurrana expresses his happiness on winning the #NationalAward at the trailer launch of #DreamGirl #VijayRaaz @oyemanjot #RajBhansali @EkThapaTiger @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosint @ayushmannk @NushratBharucha @ektaravikapoor @ruchikaakapoor #AnnuKapoor pic.twitter.com/jnRGDmXIhh
— PeepingMoon (@PeepingMoon) August 12, 2019
इस बारे में बोलते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा है कि ‘मेरी फिल्मों का सफर काफी शानदार रहा है, जो भी एक्टर अभिनय के लिए आते हैं, नेशनल अवॉर्ड हर किसी की लिस्ट में रहता ही है, लेकिन ये आपको तब मिलता है जब आपको अंदाजा नहीं रहता, मुझे पहली फिल्म में यकीन था कि शायद ‘विक्की डोनर’ के लिए मिल जाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको अवॉर्ड्स के लिए फिल्म करनी है, आप इमानदारी से फिल्म करते हो और आपको सम्मान मिल ही जाता है.’
(Source-Peepingmoon)