नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद आयुष्मान खुराना की खुशी का ठिकाना नहीं है. कॉल्स और मेसेजेस के जरिए उनके दोस्त, शुभचिंतक और पारिवारिक सदस्यों के बधाइयों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. 12 अगस्त की सुबह आयुष्मान ड्रीम गर्ल टीम के साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे.
पत्रकार ने आयुष्मान से पूछा ऐसा किरदार जो आपकी ख्वाहिश रही हो तो आयुष्मान ने कहा, 'जब आप मुंबई आते हैं तो अपने दिमाग में रेफरेन्सेस बना लेते हैं, क्यूंकि आपकी परवरिश हुई होती है फिल्में देखते हुए. पहले मैंने सोचा था कि 'कभी हां, कभी न के शाहरुख़ सर का किरदार मेरे लिए ड्रीम रोल है, इसके बाद आमिर सर का जो जीता वही सिकंदर, फिर मैंने सोचा अमिताभ सर का शक्ति फिल्म का किरदार मेरा ड्रीम रोल है. कभी ये नहीं सोचा था कि स्पर्म डोनर के रूप में सबके सामने आऊंगा. ड्रीम रोल करूंगा या फिर अंधाधुन करूंगा. मेरा मानना है कि स्क्रिप्ट राइटर बहुत आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचते है, शायद जो मैंने सोचा उससे 10 कदम आगे हैं, इसलिए मैंने सोचना बंद कर दिया है.
आयुष्मान ने बताया कि नेशनल अवॉर्ड हर एक्टर की बकेट लिस्ट में होता है. हर एक्टर सोचता है कि उसे राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मुझे पहली फिल्म से यकीन था कि शायद विक्की डोनर के लिए मिल जाता लेकिन अनु कपूर को मिल गया. 'अंधाधुन' के बाद आप इस अजेंडा से फिल्म नहीं करते कि नेशनल अवॉर्ड मिले. आप ईमानदारी से फिल्म करते हैं तो आपको अवॉर्ड मिल जाता है.