By  
on  

अपने रिजेक्शन के दौर को याद किया विद्या बालन ने, कहा- ‘मैं आंखो में आंसू लेकर सोती थी..’

विद्या बालन आज के दौर की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, बहुत जल्द वो सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘मिशन मंगल’ में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस आने वाली मल्टी स्टारर फिल्म में विद्या के साथ अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे, ऐसा नहीं है कि विद्या को फिल्म इंडस्ट्री में ये मुकाम बड़ी आसानी से मिला है, ये हम नहीं बल्कि विद्या ने खुद कहा है.

आपको बता दें कि विद्या बालन ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदी सिनेमा में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है, अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए विद्या ने लीडिंग डेली से बात की है, इस दौरान उन्होंने कहा है कि ‘मैं एक नॉन फिल्मी फैमिली से हूं और मुझे कोई आइडिया नहीं था कि ऐक्ट्रेस कैसे बनना है लेकिन फिर भी मैं बनना चाहती थी. इससे मेरी फैमिली चिंतित रहती थी, हालांकि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया था, उन्हें जरूर मेरे पहले टीवी शो 'ला बेला' के कुछ ही महीनों में बंद होने के बाद यह संतोष जरूर हुआ होगा कि चलो अब इसका भूत उतर जाएगा.’

विद्या ने आगे अपने असफलता के दौर को याद करते हुए कहा कि ‘मैंने लगातार 3 सालों तक रिजेक्शन झेला है, इन दिनों में, मैं आंखों में आंसू लेकर सोती थी लेकिन अगली सुबह फिर मुस्कुराते हुए यह उम्मीद करती थी कि कुछ अच्छा होगा, और तभी मुझे परिणीता मिल गई.’

 

(Source-Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive