By  
on  

क्या पीरियड ड्रामा 'विराट पर्व 1992' में तब्बू की जगह नजर आएंगी नंदिता दास?

तेलुगू फिल्म 'विराट पर्व 1992' की घोषणा के बाद उसे लेकर कई तरह की चर्चा सुनाने में आ रही थी. वेणु उदुगुला द्वारा निर्देशित फिल्म में राणा दग्गुबाती और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में राणा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, साई एक नक्सली की भूमिका में हैं, जो उनसे प्यार करती है.

राणा और साई के अलावा, इस पीरियड फिल्म में प्रियामणि और जरीना वहाब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. चर्चा यह भी है कि तब्बू फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि, अगर नए रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो तब्बू इस फिल्म का हिस्सा नहीं होने वाली. फिल्म न छोड़ने की वजह उनके डेट्स की कमी बताई जा रही है. 

(यह भी पढ़ें: मीरा नायर की 'अ सूटेबल बॉय’ पर बनने वाली फिल्म में ईशान खट्टर,तब्बू और तान्या मनिकतला आएंगे नजर)

कहने की जरूरत नहीं है कि तब्बू के बाहर निकलने से फिल्म के निर्माताओं के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. आखिरकार, तब्बू की तरह  प्रतिभाशाली एक्ट्रेस का रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं है. फिलहाल फिल्म के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन जोरदार चर्चा है कि नंदिता दास तब्बू की जगह लेने वाली हैं. खबरों के मुताबिक, नंदिता को स्क्रिप्ट भी मिल चुकी है.

'विराट पर्व 1992' को एक रोमांस ड्रामा कहा जा रहा है, जिसमें बहुत सारा एक्शन और राजनीति भी होने वाली है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive