By  
on  

म्यूजिक डायरेक्टर प्यारेलाल ने 'गोसेलेब' के साथ दर्शकों को दी एक शानदार म्यूजिकल नाईट

दिग्गज संगीतकार प्यारेलालजी ने अपने हाल ही में गुजरात में हुए प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि "मैंने अब तक इससे बड़ा कुछ भी नहीं देखा है." गोसेलेब के बैनर तले होस्ट किया गया यह इवेंट किसी भी सच्चे संगीत प्रेमी के लिए एक शानदार अनुभव की तरह था.

बता दें कि गोसेलेब भारत का पहले मल्टी, मोवबले मेमबरशिप बेस्ड क्लब है, जो कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी गेम चंगेर की तरह होने वाला है. इसने हाल ही में  संगीत उद्योग लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ गुजरात के 4 शहरों का दौरा किया था, जहां अनुभवी संगीत उस्ताद ने खुद मंच पर प्रस्तुति दी और दर्शकों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया. यह गुजरात के लोगों के लिए किसी लाइफ टाइम अपॉर्चुनिटी के कम नहीं था. इसके अलावा, विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती ने मंडली के साथ यात्रा की और सैंड आर्ट के माध्यम से मुसिक्ला स्टोरी को बताया. इस इवेंट को गुजरात में लोगों का बहुत समर्थन और उनकी सराहना मिली.

इस बारे में बात करते हुए गोसेलेब के फाउंडर चिराग शाह कहते हैं कि "ये बहुत में  से शो की तरह है, जिसे फॉलो करना है."

गोसेलेब का आईडिया सबसे पहले 2013 में चिराग के दिमाग में आया था. बता दें कि बतौर ऑनलाइन आर्टिस्ट बुकिंग पोर्टल के रूप में शुरुआत करने के साथ, गोसेलेब एक मेंबरशिप के अंदर के तहत मनोरंजन की सभी जरूरतों को ऑफर करता है. बहुत कम समय में गोसेलेब ने लंबा सफर तय किया है. 

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive