बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 15 अगस्त के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘मिशन मंगल’ के साथ दस्तक देने वाले हैं, बता दें कि, 'मिशन मंगल' भारत के साल 2013 के मार्स ऑर्बिटर मिशन पर आधारित है, इस मिशन से भारत एशिया का पहला और दुनिया का चौथा देश बना था जिसने अपना ऑर्बिटर मार्स पर सफलतापूर्वक भेजा था.
आपको बता दें कि फिल्म ‘मिशन मंगल’ के लिए दर्शकों ने अंदर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दर्शक फिल्म ‘मिशन मंगल’ की टिकट के लिए काफी एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं.
पीवीआर पिक्चर्स और मुख्य व्यवसाय योजना और रणनीति के सीईओ श्री कमल जियानचंदानी कहते हैं कि ‘मिशन मंगल को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के आसार हैं, अक्षय कुमार और फॉक्स स्टार और होप प्रोडक्शन ने बेहतरीन काम किया है. अक्षय कुमार ने मनोरंजन के स्पर्श के साथ वास्तविक जीवन की कहानियों को प्रस्तुत करने में महारत हासिल की है. दर्शक भी अडवांस बुकिंग के लिए काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं, इसे देखकर लगता है कि फिल्म काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली है.’
INOX LEISURE LIMITED के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी, राजेंद्र सिंह कहते हैं, ‘मिशन मंगल की अग्रिम बुकिंग INOX मल्टीप्लेक्स में अभूतपूर्व है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ‘मिशन मंगल’ शानदार ओपनिंग करेगी . हमने रविवार को अग्रिम बुकिंग खोली और इस वर्ष अब तक रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म के लिए ‘मिशन मंगल’ के लिए दर्शकों का रुझान सबसे अधिक है.’
'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा है.
(Source-Peepingmoon)