By  
on  

सालों पहले 'टैक्सी नंबर 9211' की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन को क्यों रियल समझ कर डर गई थी जॉन अब्राहम की मां

जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाटला हाउस' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस सिलसिले में वह फिल्म की टीम के साथ कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत करने पहुंचे. जॉन के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर रवि किशन भी थे. इस दौरान जॉन ने खुलासा किया कि एक बार उनकी मां को शूटिंग के वक्त सच में लगा कि उनपर हमला हो रहा है.

कपिल ने जॉन से सवाल पूछा कि एक फिल्म के फाइट सीन के दौरान जॉन की मां जो शूटिंग के पास से ही निकल रही थीं. तब उन्हें लगा कि उनके बेटे पर सच में हमला हो रहा है. क्या ऐसा सच में हुआ था? इसके जवाब में जॉन ने बताया कि यह सच है. वह फिल्म 'टैक्सी नंबर 9211' का एक एक्शन सीन की सड़क पर शूट कर रहे थे तभी उनकी मां वहां से निकल रही थीं. जॉन जमीन पर थे और गाड़ी सामने से आ रही थी. तभी सामने से उनकी मां आ गई और गुजराती में चीखते हुए बोलीं- 'अरे मारो डिकरो, मारो डिकरो'.

बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. ये मूवी एनकाउंटर की सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. बताते चले कि बॉक्स ऑफिस पर बाटला हाउस का क्लैश अक्षय कुमार की मिशन मंगल से हो रहा है. दोनों ही फिल्में आगामी 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive